UP Weather Report: मौसम में बड़ी तेजी से बदलाव देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में लोग उमस और गर्मी से परेशान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हवा में भारी नमी के कारण लोगों के शरीर से पसीना रोकने का नाम ही नहीं ले रहा है। यूपी के लोगों का कहना है की दिन-रात तापमान बढ़ता ही रहा है। लेकिन अब मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए राहत भरी खबर दी है। उनका कहना है कि अब उत्तर प्रदेश में तापमान कम होगा और लोगों को गर्मी भी कम लगेगी। सोमवार की सुबह से ही कई उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश हुई है जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग का कहना है की 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक मौसम में उतार चढ़ाव यानी कि बदलाव होता रहेगा, कभी गर्मी लगेगी तो कभी ठंडी लगेगी। वहीं पर 23 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, किन-किन जिलों में मौसम कैसा रहेगा नीचे विस्तार पूर्वक समझाया गया है।
इसे भी पढ़ें:- Bijli Bill Mafi Scheme: अब आपका भी बिजली का बिल होगा माफ़, आज से आवेदन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है कि वहां पर तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की पूरी संभावना है। साथ में यह भी दावा किया गया है तक़रीबन 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने वाली है तो जहां है वहीं पर बने रहे। उन जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली है।
पिछले कुछ दिनों का रिपोर्ट भी मौसम विभाग ने दिया था उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विजय कुछ दिनोंसे मजबूरी गर्मी ने लोगों को कभी परेशान किया है हवाओं में नमी 90 से 95% तक पहुंच गई थी37% दर्ज किया गया हैउनकी बात करें तो दिन का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35thसेल्सियस तक चल गया था जो की सामान्य से 1.01 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है
आने वाले दिन कैसे रहेंगे
अब जानतें हैं की आने वाले कुछ दिन कैसे रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 18 अगस्त से 22 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, वही पर कई जगह हल्की या मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। लेकिन 23 अगस्त 2025 को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है अगर 23 अगस्त को आप कही जा रहे हैं तो मौसम का रिपोर्ट देखे बिना ना जाएं।