Sona Chandi Price Alert: सोने और चांदी के कीमतों में फिलहाल भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि यह गिरावटका सिलसिला आगे भी चल सकता है। अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे थे तो वर्तमान का समय आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू बाजार तक में इन दोनों सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बीते कुछ 12 दिन में सोना तकरीबन ₹3000 प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग ₹4000 प्रति किलो सस्ता हुआ है। लोग अभी गोल्ड में काफी इन्वेस्ट कर रहे हैं।
बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत घटकर 985,16 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जो की 8 अगस्त 2025 को 1,01,798 रुपए तक था। यानी कि इस दौरान कुल 3282 रुपए सस्ता हुआ है सोना, बाजारों में सोने का रेट की बात करें तो इंडियन बुलेटिन ज्वेलर्स संगठन के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट 98,803 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था जो कि पिछले कारोबारी दिन दोनों की तुलना में या 365 रुपए सस्ता था। 8 अगस्त 2025 को सोना 1,00,942 रुपए प्रति 10 ग्राम था यानी कि अब तक इसमें कुल 2139 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। नीचे हमने क्वालिटी के मुताबिक सोने के भाव के बारे में बताया है अगर आप विचार कर रहे हैं सोना या चांदी खरीदने का तो रेट को जरूर देखें।
क्वालिटी के मुताबिक़ सोने का वर्तमान रेट
नीचे हमने सोने की क्वालिटी के मुताबिक उसके भाव की जानकारी दी है जो की प्रति 10 ग्राम के अनुसार है। आपको बता दें कि सोने का रेट हर दिन अलग-अलग हो सकता है।
- 24 कैरेट गोल्ड: 98,803 रुपये
- 22 कैरेट गोल्ड: 96,430 रुपये
- 20 कैरेट गोल्ड: 87,930 रुपये
- 18 कैरेट गोल्ड: 80,030 रुपये
- 14 कैरेट गोल्ड: 63,730 रुपये
ध्यान रहे: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप IBJA के ऑफिसियल वेबसाइट (https://ibja.co/) से सोने का रेट देख रहे हैं तो या रेट पूरे देश में एक समान रहता है, लेकिन जब आप बाजार से सोना या ज्वैलरी खरीदने हैं तो उसमें 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज जोड़ा जाता है यानी की मार्केट में इसका रेट ज्यादा होगा।
चांदी के दाम में भी भारी गिरावट
चांदी के रेट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के अनुसार MCX पर चांदी का भाव 8 अगस्त 2025 को 1,14,881 रुपए प्रति किलोग्राम देखा गया था। लेकिन बुधवार तक आते-आते इसका रेट 1,10,500 रुपये प्रति किलो हो गया। यानी कि तकरीबन 12 दिनों में कुल 4381 रुपए की गिरावट देखने को मिला। अब जिनका नहीं पता है की ये MCX क्या है तो बता दें की इसका मतलब मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड है।
घरेलू मार्केट में भी चांदी का भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है। ऑनलाइन न्यूज़ मीडिया के मुताबिक चांदी का भाव पहले 1,14,732 रुपए प्रति किलोग्राम था जो की घटकर 1,11,225 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुका है यानी कि तकरीबन 3507 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। अगर आप चांदी की खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका हो सकता है।