Ladli Bahna Yojana 2025: प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार की तरफ से लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू किया गया था योजना को शुरू हुए 2 साल से ज्यादा हो गए हैं , तब से इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से शुरुआत में 1000 रुपये दिए जाते थे बाद में 250 की वृद्धि करके सरकार हर महीने 1250 रुपए देती थी हालांकि अब सरकार की तरफ से दीपावली भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे। हालांकि बहुत सारी मध्य प्रदेश की ऐसी महिलाएं हैं जो योजना की पात्र है हालांकि पोर्टल न खुलने और आवेदन विंडो न खोलने की वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है।
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना के लिए फिर से आवेदन फॉर्म कब से कब तक भरे जाएंगे ? मध्य प्रदेश की छुट्टी हुई लाडली बहनाओं को कब 15 सो रुपए की किस्त मिलेगी ? इसको लेकर मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार की तरफ से जानकारी साझा की गई है।
लाडली बहना योजना नया आवेदन कब शुरू होगा मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को भोपाल नरेला विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए , इस दौरान बहनों के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मंत्री व नरेला से विधायक विश्वास सारंग को राखी बांधी गई।
रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा भाई दूज से लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे ।
इस त्यौहार के बाद शुरू होगा लाडली बहना योजना नया आवेदन ?
छोटी हुई महिलाओं को लाडली बहन योजना में जोड़ने का भी संकेत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने कहां कि हजारों लाखों बहनें वाले कितने सौभाग्यशाली हैं। अभी लाडली बहनों के हाथ उठाने का कहा तो लगा कि कोई बचा नहीं। सीएम ने कहा कि यदि कोई बचा है तो चिंता मत करना, हो सकता है दीपावली के बाद उनको भी लड्डू मिलेंगे। इससे यह साफ-साफ पता चलता है कि जल्द ही लाडली बहना योजना के अगले चरण के लिए आवेदन शुरू हो सकता है हालांकि आवेदन फॉर्म कब से कब तक भर आएंगे इसको लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी अभी तक सजा नहीं की गई है।
जाने क्या है लाडली बहना योजना ?
लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मई 2023 में शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश की 21 वर्ष से लेकर के 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने उसे समय 1000 रुपये दी जाती थी जिसे अब सरकार की तरफ से 1250 रुपए कर दिया गया है हालांकि आने वाले अगले महीने में महिलाओं को 1500 रुपये महीने आर्थिक सहायता दी जाएगी सरकार ने इस समय इस योजना के तहत मिलने किस्त को 3000 तक बढ़ाने का ऐलान किया था।
कहां से भरे लाडली बहना योजना का फॉर्म ?
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के नए चरण का आवेदन शुरू होने के बाद महिलाएं इसके लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं आवेदन फॉर्म भरने का प्रोसेस ग्राम पंचायत केंद्र , वार्ड पंचायत केंद्र , आंगनबाड़ी केंद्र और महिला एवं बाल विकास कार्यालय पर जाकर भर सकते हैं। हालांकि अभी आवेदन करने की डेट आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है।