IMD UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश का मौसम रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदलने वाला है। पिछले कई दिनों से यूपी में उमस और गर्मी बनी हुई थी अब मौसम विभाग ने कहा है कि 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त 2025 तक लगातार बारिश होने की संभावना चलेगी । इस दौरान कई जिलों में बहुत ही भयंकर बारिश, गरज और बिजली गिरने का भी खतरा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून उत्तर दिशा की ओर बढ़ चुका है। इसकी वजह से यूपी में मानसून दोबारा सक्रिय हो रहा है। अब आने वाले 5 दिनों तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का सिलसिला चलता रहेगा।
आज यानी की 24 अगस्त 2025 की बात करें तो मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। गोरखपुर से लेकर वाराणसी तक कुल 38 जिलों में भारी बारिश और बिजली होने की संभावना है। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो आप उसको आगे के लिए स्थापित कर सकते हैं। विभाग का कहना है कि कई जगहों पर आंधी तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।
आज का मौसम कैसा रहेगा
आज के मौसम की बात करें तो 24 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं पर 26 अगस्त और 27 अगस्त 2025 तक ऐसा ही मौसम बना हुआ रहने का अनुमान है। कई जगहों पर बाढ़ की भी समस्या आ सकती है।
जिले जहाँ अलर्ट जीरा हुआ है
24 अगस्त 2025 और 25 अगस्त 2025 जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है उन जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है। बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, जालौन और ललितपुर।
विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है और उन जिलों के नाम कुछ इस प्रकार है। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, आगरा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर।
यूपी का अगले 10 दिन का मौसम कैसा रहेगा
