राज्य सरकार ने 22 लाख मजदूरों के लिए शुरू की नई सरकारी योजना , दूसरे राज्य से अपने राज्य वापसी पर मिलेगा 5000 महीने

Good News For Laborers , Shram Shree Scheme Launch : केंद्र सरकार तो पूरे देश के लोगों के लिए तरह-तरह की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है , लेकिन राज्य सरकार भी इससे पीछे नहीं है राज्य सरकारों के द्वारा भी राज्य के मजदूरों किसानों और स्टूडेंट के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। सरकार की तरफ से एक ऐसी योजना का शुरूआत किया गया है जिस योजना के तहत दूसरे राज्य में कार्य करने वाले उन मजदूरों को अपने राज्य में वापस आने पर हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपये देने का निर्णय किया गया है।

22 लाख मजदूरों को होगा सीधा फायदा

जी हां या फैसला 22 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से लिया गया है , पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए श्रम श्री योजना शुरू करने का ऐलान किया गया है खास बात क्या है कि इस योजना के तहत दूसरे राज्य से अपने राज्य में आने वाले मजदूरों को सरकार की तरफ से हर महीने 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।

इस योजना से हर महीने मिलेगा 5000 रुपये

सरकार के द्वारा एलान किए गए इस योजना के प्रस्ताव पर कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है , सरकार ने बताया कि अन्य राज्य में परेशानियों का सामना कर रहे प्रवासी मजदूर अगर वापस बंगाल लौटना चाहते हैं तो सरकार उनकी आर्थिक सहायता करेगी। सरकार ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दूसरे राज्य में कार्य कर रहे मजदूरों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा बंगाल लौटने पर इच्छुक प्रवासी मजदूरों को 12 महीने तक या जब तक काम नहीं मिलता है हर महीने 5000 रुपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। सरकार के द्वारा शुरू की गई श्रम श्री योजना को बंगाली प्रवासी के लिए श्रम विभाग के द्वारा शुरु किया जाएगा।

यहां जानिए किन मजदूरों को मिलेगा योजना का फायदा

इस सरकारी योजना का लाभ उन सभी 22 लाख प्रवासी मजदूरों को मिलेगा जो निवासी तो पश्चिम बंगाल के हैं परंतु कम दूसरे राज्य में कर रहे हैं। अगर वह अपनी इच्छा के अनुसार बंगाल वापस आना चाहते हैं तो ऐसे प्रवासी मजदूरों को सरकार की तरफ से “श्रम श्री” योजना के तहत काम न मिलने तक 12 महीने के लिए हर महीने 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!