PVC Voter ID Card: सरकार ने जारी किया सबका प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड , घर बैठे फ्री में मंगवाने के लिए ऐसे भरें फॉर्म

PVC Voter ID Card : सरकार की तरफ से सभी वोटर आईडी कार्ड धारकों के प्लास्टिक वाले वोटर आईडी कार्ड जारी किए गए हैं , भारत निर्वाचन विभाग निशुल्क में प्लास्टिक वाले पीवीसी वोटर आईडी कार्ड दे रही है हालांकि इस वोटर आईडी कार्ड को लेने के लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है जिसके लिए आपको किसी प्रकार का फीस नहीं जमा करना होगा। अगर आपके पास कागज वाला वोटर आईडी कार्ड है या आपका वोटर आईडी कार्ड फट गया है और आप अपना नया प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो इलेक्शन कमीशन के वोटर आईडी सर्विसेज वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के 10 से 15 दिन के बाद आपके पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके घर तक प्लास्टिक वाल पीवीसी वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।

पैन कार्ड और एटीएम कार्ड जैसा होता है, PVC वोटर आईडी कार्ड

पीवीसी वोटर आईडी कार्ड (PVC Voter ID Card) बिल्कुल एटीएम कार्ड और पैन कार्ड की तरह प्लास्टिक का बना होता है , ना तो इस वोटर आईडी कार्ड का फटने का डर होता है ना ही टूटने का काफी दिनों तक इस वोटर आईडी कार्ड को उपयोग में लाया जा सकता है। यह वोटर आईडी कार्ड होरिजेंटल आकार का है। आईए जानते हैं अपना प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए आपको कहां से और कैसे फॉर्म भरना होगा।

कैसा होता है पीवीसी वोटर आईडी कार्ड ?

पीवीसी वोटर आईडी कार्ड प्लास्टिक का बना होता है , इसका का सबसे बड़ा फायदा यह टिकाऊ और फटता नहीं है। इनमें होलोग्राम, QR कोड और हाई क्वालिटी प्रिंटिंग जैसे एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

फ्री में प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड (PVC Voter ID) पाने के लिए ऐसे भर फॉर्म

फ्री में अपने घर तक प्लास्टिक वाल पीवीसी वोटर आईडी कार्ड मंगवाने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया से एप्लीकेशन फॉर्म भरे।

  • सबसे पहले इलेक्शन कमीशन के वोटर सर्विस पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • पोर्टल पर जाने के बाद साइन अप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी डालकर OTP से Sign Up करें।
  • साइन अप करने के बाद लॉगिन करें।
  • फिर Portal पर दिख रहे फार्म संख्या 8 को भरें जहां पर “Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD” लिखा होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
  • अब Self विकल्प पर क्लिक करें और फिर उसके बाद अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर या Epic नंबर डालें।
  • अब नया प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड पाने के लिए विकल्प issue of replacement EPIC without correction सेलेक्ट करें।
  • फिर अगला स्टेप में नेक्स्ट पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी को डालकर फाइनल सबमिट करें।

फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए , ट्रैकिंग आईडी या रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी जिसे सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!