BSNL eSIM Service: बीएसएनएल कंपनी ने शुरू कर दिया है अपना ई सिम सर्विस प्लान। सबको लग रहा था बीएसएनल अब खत्म हो चुका है लेकिन बीएसएनल में बहुत ही शानदार एंट्री मारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार लिमिटेड बीएसएनएल ने ई सिम सर्विस की सुविधा शुरू कर दी है। फिलहाल अभी इसको तमिलनाडु सर्कल में ही शुरुआत किया गया है कंपनी का कहना है कि अगर तमिलनाडु सर्कल में इसका रिजल्ट अच्छा मिलेगा तो हम इसे पूरे देश में लॉन्च कर देंगे। इस सिम सर्विस के काफी सारे फायदे जैसे कि कस्टमर को अब किसी भी प्रकार का फिजिकल सिम खरीदने की या लगाने की जरूरत नहीं है यह पूरी तरह डिजिटल होगा इसे कस्टमर के लिए तुरंत एक्टिव भी कर दिया जाएगा। बीएसएनएल ई सिम सर्विस के चलते मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करना अब और भी ज्यादा एफिशिएंट और आसान होगा। सच में नेटवर्क की दुनिया में एक तरह से रिवॉल्यूशनरी स्टेप है बीएसएनएल का, आइए इसके बारे में और विस्तारपूवर्क समझतें हैं।
कहाँ और कैसे मिलेगा BSNL eSIM Service
अब जानते हैं कि कस्टमर इस BSNL eSIM को कहां और कैसे खरीदेंगे। ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के मुताबिक eSIM लेने के लिए ग्राहकों को बीएसएनल कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा। वहां पर आपको अपना केवाईसी यानी (Know Your Customer) वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा करना है। उसके बाद देखा जाएगा कि आपका फोन eSIM कंपैटिबल है कि नहीं। पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको ही सिम सर्विस की सुविधा दे दी जाएगी, एक और बात यह सुविधा नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है।
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल पहले से ही eSIM सर्विस कस्टमर को दे रहे हैं। अब बीएसएनल जो की एक सरकारी कंपनी है इसने भी इस क्षेत्र में कदम रख दिया है, इन दोनों बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए। अब देखना यह है कि बीएसएनएल का यह eSIM सर्विस कैसा परफॉर्मेंस देता है। हाल ही में बीएसएनएल में दिल्ली में अपनी 4g सर्विस को भी शुरू किया है।
इसपर सरकार की निवेश और योजना
खबर यह भी सामने आ रही है कि सरकार बीएसएनएल कंपनी में निवेश करने वाली है। ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम विभाग ने बताया है कि बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भारत सरकार लगभग 47,000 करोड रुपए खर्च करने वाला हैं। इस रकम का इस्तेमाल बीएसएनएल के नेटवर्क को विस्तार और नई सर्विसेज के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल कंपनी को निर्देश दिया है कि अगले साल तक बीएसएनल को अपना कस्टमर बेस को बढ़ाना होगा और मोबाइल बिजनेस में 50% की ग्रोथ करना जरुरी है। जहां पर प्राइवेट कंपनियां पहले से 5G नेटवर्क पर काम कर रही है इसलिए बीएसएनएल को भी जल्द से जल्द अपना 5G नेटवर्क लाना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी अपने 4G नेटवर्क को 5G में अपग्रेड करने की पूरी तैयारी में है। हाल ही में बीएसएनएल ने “5G फिक्स्ड वॉयरलैस सर्विस” को हैदराबाद तेलंगाना में लॉन्च किया है। जिसका नाम उन्होंने Quantum 5G रखा है। अभी टेस्टिंग की प्रक्रिया जोर-जोर से चल रही है रिजल्ट पॉजिटिव मिलने पर इसको पूरे देश के लिए लांच किया जाएगा।